30 May Prelims

1- सवाना बायोम के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- वहां वार्षिक वर्षण से 100 से 150 सेमीकी वर्षा होती है।

2- बुग्याल उत्तराखंड में एक सवाना घास भूमि है।

3- भारत का सवाना मानव निर्मित है |

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

2- घास एक सफल आक्रमणकारी और विभिन्न निवासों में आवास बनाने में सक्षम है क्योंकि?

1- वे जलोदभिद और मरूद्भिद आवासों में पनप सकते है।

2- कोई भी घास सूखासहन अनुकूलता प्रदर्शित नहीं करते है।

3- सिरे और कैलेरी में मेरिस्टेमेटिक गतिविधि।

4- लैंगिक और वनस्पति उत्पादन के लिए उच्च पुर्नउत्पादन क्षमता और समर्थता

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 3

(B) 2 और 3

(C) 1, 2 और 4

(D) 1, 3 और 4

3- निम्न कथनों पर विचार करें-

1- नम तराई भूमि में घासों को पेड़ों और झाड़ियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।

2- भारत में उपोष्णकटिबंधीय प्रारूप के घास मैदानों के कई उदाहरण है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2

(D) कोई नहीं

4- अपघटन के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- नमभूमि सुक्ष्मजीवों की तीव्र वृद्धि दर्शाते है।

2- शर्करा और एमिनों एसिड जैसे पदार्थ शीघ्र विघटित हो जाते है।

3- सेलूलोज और हेमी सेलूलोज, धीरे-धीरे विघटित होते है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?

(A) 1 और 3

(B) 2 और 3

(C) 1, 2 और 3

(D) केवल 1

25- मैग्रोंव (Mangroves) के अनुकूलन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-

1- परासरणशीलता का संचय, विशेष रूप से कोशिका, क्लोरोपास्ट और माइटोकान्ड्रिया में।

2- पौधों में विशेष प्रकार की उध्वार्धर जड़ें।

3- जरायुजता का उत्पादन।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

Answer and Eplanation

 

1. c बुगयाल अल्पाइन ग्रासलैंड है तथा यह भारत में प्राकृतिक न होकर मानव निर्मित है

2.D  घास सूखासहन अनुकूलता प्रदर्शित  करते है।

3. A भारत में उपोष्णकटिबंधीय प्रारूप के घास मैदानों नहीं पाए जाते  है।

4.B नमभूमि में सुक्ष्मजीवों की मंद  वृद्धि होती  है।

5. d

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download