13 FEB Environment MCQ

Reference: https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-22-25-jan-17

 

1. निम्नलिखित में से कौनसे कथन असत्य है:

1. कंबाला जल्लीकट्टू की तरह ही एक खेल है जो कर्नाटक में आयोजित होता है  |

2. यह तटीय इलाको में आयोजित होता है

3. यह भगवान मंजुनाथ को प्रसन्न करने के लिए आयोजित होता है ताकि फसले अच्छी हो

निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

A 1 ओर 2

B 2 ओर 3

C 1 ओर 3

D 1,2 ओर 3

2. निम्नलिखित में से कौनसे कथन भारत और UAE के संबंधो के बारे में सत्य है:

1. भारत सबसे ज्यादा oil यंही से आयात करता है

2. यह भारत से  सबसे ज्यादा व्यापार साझा करता है अन्य देशों के मुकाबले

निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

3. हाल ही में  global investment agreement’ बहुत ज्यादा खबरों में है यह क्या है ?

(a) निवेश को कैसे सुगम बनाया जाए उसके लिए एक विश्व बैक के द्वारा प्रस्तावित संधि

(b) निवेशक और संप्रभु देशो के बीच निवेश के मामलों को हल करने के लिए WTO के तहत भारत दवारा  प्रस्तावित संधि

(c)निवेश के नियमन के लिए एक संधि

(d) इनमे से कोई नहीं  

4. Mackeral ज्वालामुखी कहाँ है ?

(a) भूमध्य सागर

(b) पेरू

(c) इंडोनेशिया

(d) फिलिपिन्स

5. निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य है:

1. क्योटो प्रोटोकॉल CBD के अन्दर आता है

2. यह प्रोटोकॉल 1997 से विश्व के सभी देशो पर लागू हो गया था

निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

To post answer click @ http://gshindi.com/category/objective-questions/13-feb-prelims-question 

 

1. B, यंहा असत्य पूछा है | कंबाला bull racing है

2. d

3. d निवेशक और संप्रभु देशो के बीच निवेश के मामलों को हल करने के लिए WTO के तहत EU और कनाडा  दवारा  प्रस्तावित संधि

4, c

5. d  क्योटो प्रोटोकॉल UNFCCC  के अन्दर आता है|  यह प्रोटोकॉल 1997 में आया था पर सभी देशो को 2008 से 2012 के बीच इसे लागू करना था

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download