GS HINDI Prelims Challenge 18 April 2017

1. निम्न में से कौनसे कथन सत्य है :

1. मोंट्रियल प्रोटोकॉल सभी तत्वों तथा पदार्थो को कवर करता है जो ओजोन को नुकसान पहुंचाते हैं

2. यह संधि कानूनी  तौर पर बाध्य कारी नहीं है

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

2. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. किगाली में हुआ समझौता मोंट्रियल में सातवाँ संशोधन था

2. किगाली के तहत HFC के भविष्य पर चर्चा हुई

3. किगाली में यह निर्णय लिया गया की HCFC को २०३० तक निष्काषित कर दिया जाएगा

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -
(a) केवल 2
(b) 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1 और 3

3. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन के लिए बहुपक्षीय फंड पर निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. यह कोष  विकासशील देशों को ODS के निष्कासन और उसके कार्यान्वयन के लिए दिया वितीय सहायता प्रदान करेगा |

2. यह कोष UNEP , World bank, UNDP , UNIDO द्वारा संचालित किया जाता है

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

 4.किगाली के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. आधार वर्ष में (Base Year )औसत उत्पादन और खपत की मात्रा ऊपरी सीमा (पीक स्तर) के रूप में ली जाती है|

2. वर्ष जब एचएफसी का इस्तेमाल तेजी से कम हो जाने से पहले ऊपरी सीमा पर होगा और अंत में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा फ्रीज़ वर्ष कहलाता है

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

5. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :

1. UNFCCC एक ढांचागत अभिसमय है और यह कानूनी तौर पर बाध्यकारी GHG का उत्सर्जन निर्धारित करता है

2. UNFCCC का गठन United Nations Conference on Environment and Development में रखा गया था

ऊपर दिए गए है / सही हैं बयानों में से कौन सा?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-18-april-2017

1.d  

2. a

3.c

4. c

5. c Earth समिट या रिओ conferance भी कहते है ~

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download