GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 7 April 2017

1. जननी सुरक्षा योजना के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :

1. यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक पार्ट है

2. यह योजना सभी गर्भवती महिलाओं के लिए है

निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

2. प्रधान मंत्री गरीब आवास योजना (ग्रामीण के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :

1. यह योजना २०१५ में चालू की गई थी

2. इसमें २०२२ तक सभी को घर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है

3. यह योजना भारत के सभी राज्यों और केंद्र प्रशासित राज्यों में लागू होगी

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनो -

(a). केवल 1

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. ‘खाद्य-संग्राहक’ की भूमिका में मनुष्य अनाज व पशु को संग्रह करने लगे।

2. ‘खाद्य-उत्पादक’ की भूमिका में मनुष्य प्रकृति में सहज प्राप्य वस्तुओं को छोड़कर आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करना प्रारंभ कर दिया। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

4. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. एलीपैफण्टा गुपफा का वास्तविक नाम धर नगरी है तथा सर्वाध्कि आकर्षक प्रतिमा त्रिमूर्ति- ब्रह्मा, विष्णु व शिव की है।

2. मध्य प्रदेश में स्थित बाघ की गुपफा के चित्रा भाव प्रधन है, जिसमें तत्कालीन जीवन की विभिन्न दशाओं का चित्राण निरूपित है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c)1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

5. चित्रकला के क्षेत्रा में राजपूत शैली के अंतर्गत निम्न शैलियां विकसित हुई।

1. किशनगढ़ शैली

2. मेवाड़ शैली

3. बणी-ढणी शैली

4. आमेर शैली सही कूट-

(a) 1, 2 और 3

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 2 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

1. a

2.b ( दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल नहीं )

3 d

4.b

5.d

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download