GS HINDI PRELIMS CHALLENGE 24 FEB 2017

Reference: https://gshindi.com/category/hindu-analysis/hindu-analysis-07-10-feb-17

1. जो जीवित और संशोधित जीव है उनके व्यापार के लिए कौनसी संधि उनका नियमन करती है

(a) नगोया प्रोटोकॉल

(b) मोंट्रियल प्रोटोकॉल

(c) cartagena

(d) रामसर

2. निम्न में से किसको GI  (Geographical indication) tag नहीं प्राप्त है :

1.पक्की चावल

2. डाल बाटी चूरमा

3. तिरुपति लड्डू

निम्न में से कौन सा कथन सही है

A 1 ओर 2

B 2 ओर 3

C केवल 2

D उपरोक्त सभी

3. विधि सम्यक् प्रक्रिया और विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1- विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया, बिना न्यायिक पुनर्समीक्षा के साथ प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन को अनुमति देता है।

2- विधि सम्यक् प्रक्रिया, न्यायिक पुनर्समीक्षा के साथ प्राकृतिक न्याय में छूट की अनुमति देता है।

3- विधि सम्यक् प्रक्रिया, प्राकृतिक न्याय के किसी भी उल्लंघन और छूट की अनुमति नहीं देता।

(A) सभी सही है।

(B) केवल 1 और 2 सही है।

(C) केवल 1 और 3 सही है।

(D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है।

4. भारत में लैटेराइट मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करे :

1. लैटेराइट पश्चिमी घाटो पर की उंचाई पर प्रचुरता से पाई जाती है

2. इसमें काजू की खेती होती है

3. ये प्राय लाल रंग की होती है

ऊपर दिए कथनों में कौनसा सही है ?

(A) 1 और 2

(B) 1 और 3

(C) केवल 1

(D) उपरोक्त सभी

5. . निम्न गतिविधियों पर विचार करें-

  1. घरेलू मुद्रा में घिसावट।( Depreciating the domestic currency).
  2.  अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति ( Inflation in economy)
  3.  उपयुक्त नीतियों को अपनाना जिससे अधिक FDI और FII से अत्यधिक कोष आकर्षित करें।

उपरोक्त में कौन चालू खाते में घाटे को कम करने में मदद कर सकते है।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) केवल 3

(D) 1 और 3

Answer@

1. c 

2 c

3.d

4. B, यह मृदा वंहा पाई जाती है जन्हा उच्च तापमान व् ज्यादा उंचाई हो | इनमे   नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटास एवं चूना की कमी होती है। ये काफी व् चाय के लिए उपयुक्त है जबकि काजू sandy soil में उगाये जाते है

5. (D) मुद्रास्फीति के कारण वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (REER) बढ़ जाता है, जिससे निर्यात तुलनात्मक रूप से महंगा हो जाएगा व अपेक्षित लाभ नहीं होगा। अतः विकल्प (D)

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-24-feb-2017

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download