पोलावरम सिंचाई परियोजना( Polavaram Irrigation Projects)

खबरों में क्यों

केंद्रीय  जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय की मंत्री सुश्री उमा भारती ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडु को पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए नाबार्ड की तरफ से जारी 1981 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का चेक प्रदान किया।

 ** Polavaram Project at a glance:---                                         

  • पोलावरम परियोजना जो की इंदिरा सागर (पोलावरम) परियोजना के नाम से भी जानी जाती हैं वह 2.91 लाख हेक्टेयर के सिंचाई कमान क्षेत्र और 960 मेगा वाट की बिजली उत्पादन क्षमता वाली एक बहुउद्देश्यीय परियोजना है।        
  •  इस परियोजना के तहत, विशाखापत्तनम शहर एवं अन्य क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति के रूप में कुल 23.44 सौ करोड़ घन फीट (टीएमसी) तथा विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के लिए औद्योगिक पानी की आपूर्ति का भी प्रावधान है।                                      
  •  इस परियोजना में कृष्णा नदी बेसिन से 80 टीएमसी पानी सालाना, अंतर बेसिन हस्तांतरण की भी परिकल्पना की गई है।
  •  वित्त वर्ष 2010-11 के स्तर पर, इस परियोजना की वर्तमान लागत 16010.45 करोड़ रूपये है। इस परियोजना को त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) के तहत केंद्रीय सहायता प्रदान की जा रही हैं।।              
  • वर्ष 2014 में पोलावरम को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया है

साभार : विशनाराम माली

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download