दिल्ली में दौड़ी पहली ड्राइवरलेस मेट्रोः सफर में लगेगा कम वक्त, ऐसे बचेगी बिजली”

- दिल्ली में पहली बार ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुकुंदपुर डिपो से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच यह ट्रायल हुआ।

- डीएमआरसी के मुताबिक ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की स्पीड मौजूदा ट्रेन से 10 फीसदी ज्यादा होगी।

- मेट्रो के मौजूदा बेड़े में 14 ड्राइवरलेस ट्रेन शामिल की गई हैं। इन्हें दिसंबर तक चलाने की प्लानिंग है।

- ट्रायल के बाद हर महीने इस तरह की चार नई ट्रेने मेट्रो के बेड़े में शामिल की जाएंगी।

- साउथ कोरिया में तैयार ट्रेन के कोचों को गुजरात के मधुरा सीपोर्ट से दिल्ली लाया गया।

- इसके बाद इन ट्रेनों को दिल्ली के मुकुंदपुर मेट्रो डिपो में असेंबल किया गया।

- दिल्ली मेट्रो ने साउथ कोरिया से ऐसी 20 ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन मंगाई हैं।

- ट्रेन में ड्राइवर केबिन हटाने के बाद 60 पैसेंजर्स के लिए एक्स्ट्रा स्पेस मिलेगा।

- मेट्रो के नए कोचेज को रन करने में एनर्जी कंजम्पशन भी मौजूदा कोच से 20% कम होगा।

 

=>आगे क्या है प्लानिंग?

- इस सक्सेसफुल ट्रायल रन के बाद जुलाई से बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मेट्रो स्टेशन तक ट्रायल रन किया जाएगा।

- शुरुआत में ये ट्रेन तीसरे फेज की मेट्रो लाइन पर चलेंगी। इनमें 6 कोच होंगे।

- मजलिस पार्क- शिव विहार और जनकपुरी वेस्ट- बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक का रूट मेट्रो का तीसरा फेज है।

 

=>दुनिया के इन शहरों में चलती है ड्राइवरलेस मेट्रो

- रोम, मिलान, पेरिस, वैंकूवर, लीमा, दुबई और अंकारा में ड्राइवरलेस मेट्रो चलती है।

 

=>शुरुआत में ट्रेनों में मौजूद होंगे कैब ऑपरेटर

- ट्रेन को चलाए जाने के अगले एक साल तक ट्रेनों में कैब ऑपरेटर मौजूद रहेंगे।

- ये ऑपरेटर ट्रेनों को कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल तकनीक के आधार पर रन कराएंगे।

- इस दौरान सबकुछ ठीक रहने पर कैब ऑपरेटर को ट्रेनों से हटा दिया जाएगा।

=>कोचेज में सीट्स की कलर कोडिंग होगी

- ड्राइवरलेस मेट्रो कोचेज की डिजाइन के साथ ही इसमें कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं।
- मेट्रो के हर कोच में अलग-अलग कलर की सीट्स होंगी।
- लेडीज कोच की सीट्स पिंक कलर में रखी गई हैं। जबकि नॉर्मल कोच में ब्लू, रेड और ऑरेंज कलर की सीट होंगी।
- सिक्युरिटी पर्पज से हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जिससे ट्रैक और कोचेज की ट्रेसिंग की जाएगी।
- स्टेशन की इंफॉर्मेशन एलईडी स्क्रीम पर मिलेगी। इसके अलावा यूएसबी पोर्ट भी प्रोवाइड कराए गए हैं।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download