6 Sep Mains Answer Writing

GS PAPER II

द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह और भारत से सम्ब​न्धित और/अथवा भारत के हितों को प्रभावित करने वाले करार।

प्रश्न:- म्यांमार भारत के पूर्वोत्तर और आसियान देशों के बीच एक ऐसी कड़ी है, जिसका इस्तेमाल मध्य स्थल के तौर पर किया जा सकता है। इसलिये यह न केवल पूर्वोत्तर की सुरक्षा और स्थिरता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है बल्कि आर्थिक विकास में भी इसकी अहम् भूमिका है। इस प्रकार म्यांमार को भारत की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का केंद्र कहना अनुचित नहीं होगा। विश्लेषणात्मक उत्तर प्रस्तुत कीजिये।

Q. Myanmar is an important link between India's northeast and ASEAN, which can be used as a central figure in their relation. It is  not only important for the security and stability of the Northeast , but also its economic development . Thus it will not be unfair to say that Myanmar as center for ‘act East Policy' of India '. analyse the statement in critical manner

 

GS PAPER III

मुख्य फसलें-देश के विभिन्न भागों में फसलों का पैटर्न-सिंचार्इ के विभिन्न प्रकार एवं सिंचार्इ प्रणाली-कृषि उत्पाद का भंडारण, परिवहन तथा विपणन, सम्ब​धित विषय और बाधाएं, किसानों की सहायता के लिए र्इ-प्रौद्योगिकी।

प्रश्न:- " दालों की कीमतों में अस्थिरता न केवल घरेलू कारकों बल्कि  वैश्विक कारकों से भी जुडी हुई  है। " बयान की जांच करते हुए, सुझाव दीजिए  कि कैसे दालों की समस्या को तय किया जा सकता है?

Q. “Price volatility of pulses is linked not only to domestic factors but global factors too.” Examine the statement and suggest how problem of pulses could be fixed?