औद्योगिक मूल्‍य संवर्धन परिचालन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण (स्‍ट्राइव) परियोजना’


In news
भारत सरकार ने ‘औद्योगिक मूल्‍य संवर्धन परिचालन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण (स्‍ट्राइव) परियोजना’ हेतु 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर (समतुल्‍य) के आईडीए ऋण के लिए राष्‍ट्रीय राजधानी में विश्‍व बैंक के साथ एक वित्‍त पोषण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। 

About STRIVE Scheme


मंत्रालय:  कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
    संस्थागत स्तर पर सुधार लाएंगी तथा दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक रूप से कौशल विकास प्रशिक्षण प्रोग्रामों की गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता को बेहतर बनाएगी। 
    xस्ट्राइव परिणाम एवं सुधार लिंक्ड फंडिंग के जरिए 500 से अधिक आईटीआई का आधुनिकीकरण करेगी। यह 100 से अधिक चुनिंदा आईटीआई को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप भी बनाएगी। यह 100 उद्योग चैम्बर्स/क्लस्टर्स को प्रोत्साहित कर ट्रेनिंगशिप के लिए संस्थागत क्षमता निर्माण पर भी ध्यान केन्द्रित करेगी। 
 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download