पिछले 30 वर्षों में बांग्लादेश जाने वाले शी जिनपिंग पहले चीनी राष्ट्रपति हैं
★चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बांग्लादेश को 24 अरब डॉलर से अधिक कर्ज देने की मंजूरी देने वाले हैं. यह किसी दूसरे देश द्वारा अब तक बांग्लादेश को दी जाने वाली सबसे बड़ी रकम होगी.
★बांग्लादेश के उप वित्त मंत्री एमए मन्नान के मुताबिक इसका इस्तेमाल ऊर्जा संयंत्र, बंदरगाह और रेलवे जैसी आधारभूत चीजों के निर्माण में किया जाएगा.
★जिनपिंग की यह यात्रा पिछले 30 वर्षों में किसी चीनी राष्ट्रपति की पहली बांग्लादेश यात्रा है. चीन ने इतना बड़ा कर्ज देने का फैसला उस समय किया है जब भारत भी बांग्लादेश में लगातार निवेश कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अपनी ढाका यात्रा के दौरान बांग्लादेश को दो अरब डॉलर कर्ज देने का ऐलान किया था.
=>कुल 25 परियोजनाओं में वित्तीय मदद
◆ चीन की बांग्लादेश में 25 परियोजनाओं में वित्तीय मदद देने की योजना है जिसमें 1320 मेगावाट की एक बिजली संयंत्र परियोजना भी शामिल है. बांग्लादेश में ढांचागत निर्माण की दिशा में अभी काफी काम होना है और इसके लिए बड़ी रकम की जरूरत है.
★ चीन बांग्लादेश में कई वर्षों से ठप्प सोनादिया बंदरगाह का काम फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है. चीन की जियांग्सू इटर्न कंपनी ने बांग्लादेश में पावर ग्रिड को मजबूत करने संबंधी एक अरब 10 करोड़ डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर होने की बात कही है.
=>>भारत को चुनौती :-
◆ पिछले कुछ समय के दौरान विभिन्न देशों द्वारा आर्थिक मदद के जरिए बांग्लादेश में अपने प्रभाव का विस्तार करने की कोशिशें लगातार जारी हैं. बांग्लादेश अभी तक भारत के सबसे ज्यादा करीब रहा है.
★हालांकि, भारत के कहने के बाद जापान ने भी बांग्लादेश को बंदरगाह और ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए कम ब्याज पर वित्तीय मदद की पेशकश की है.
★ चीन के बांग्लादेश को इतनी बड़ी वित्तीय मदद देने के फैसले को कई हलकों में भारत के असर को चुनौती देने के रूप में भी देखा जा रहा है.