क्यों खबरों में :
चीन के माल से लदा जहाज रवाना होने के साथ ही रविवार को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय संपर्क का एक और नया मार्ग खुल गया। रणनीतिक महत्व वाले ग्वादर बंदरगाह से 250 कंटेनरों में भरा चीनी माल लेकर यह जहाज पश्चिम एशिया और अफ्रीका के लिए रवाना हुआ।
- चीन के उत्तर-पश्चिम जिनजियांग प्रांत से सड़क के जरिये कई तरह का सामान ग्वादर बंदरगाह लाया गया।
- इसी सड़क और इसके दोनों तरफ विकसित होने वाले इलाके को चीन-पाकिस्तान इकोनोमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) का नाम दिया गया है। इसके लिए चीन पाकिस्तान में 46 अरब डॉलर (तीन लाख दस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) का निवेश कर रहा है।
-
- चीन को लाभ : इससे उसे मध्य एशिया और अफ्रीका में घुसने का नया रास्ता मिल गया है। इसकी चीन से कम दूरी होने की वजह से यह उसके लिए फायदेमंद है
- ग्वादर का विकास चीन ने किया है।