1- ऊर्जा के लिए बायोमास के जलाने से उत्सर्जन होता है-
1- सल्फर
2- मरकरी
3- नाइट्रोजन
सही कुट चुनें-
(A) 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
2- कोशिका भित्ती उपस्थिति होती है-
1- बैक्टीरिया
2- नीली हरित शैवाल
3- पौधे
सही कूट चुनें-
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3
3- इन्ड्यूसड प्लूरिपोटेंट स्टेम सेल (iPSCs) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें-
1- ये मूल रूप से भ्रुण कोशिकाए है।
2- iPSCs से निकाली गये उतक से प्रतिरक्षा तंत्र की प्रणाली द्वारा अस्वीकृति से बचा जा सकता है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
4. निम्न में किसे एक कीटाणुनाशक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है?
1- क्लोरीन
2- हाइड्रोजन पेरोक्साइड
3- पराबैंगनी किरणें
सही कुट चुने-
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
5- क्यों खाद्य तेल का पुर्नःप्रयोग नुकसानदेह होता है?
1- बैक्टीरिया तेल में बचे खाद्य पदार्थों को खाती है जिससे खाद्य विषाक्ता हो सकती है।
2- पुनःप्रयोग किये गये तेल में मुक्त कण हो सकती है जो उतकों को नष्ट कर कैंसर के खतरे को जन्म दे सकते है?
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
******
Answers :-
1- (A)
2- (D)
3- (B) iPSCs मूलतः व्यस्क कोशिका होती है।
4- (D)
5- (C)