1- हमने भारत को तलवार के बल पर जीता है और तलवार के बल पर ही इसे अधीन रखेंगे-
यह कथन किसने कहा-
(A) लॉर्ड बेलेजली
(B) डलहौजी
(C) एल्गिन द्वितीय
(D) कर्जन
2- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भारत पूर्णतः उत्तरी गोलार्द्ध के उष्ण कटिबंध में स्थित है।
2- देशांतरीय विस्तार अधिक होने के कारण भारत के सुदूर पूर्वी और पश्चिमी भागों के स्थानीय समय में लगभग 2 घंटे का अंतर है।
कूट-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2
3- महाद्वीपीय मग्नतट के संदर्भ में-
1- समुद्र तट से समुद्र की ओर मंद ढाल वाला जलमग्न धरातल है।
2- समुद्र की ओर का किनारा 150 से 200 मी- गहरा होता।
3- पूर्वी प्रशांत महासागर में विशेष रूप से दक्षिण अमेरिका में यह लगभग अनुपस्थित रहता है।
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
4- फोन और मिस्ट्रल स्थानीय पवनों पर विचार करें-
1- फोन गर्म पवन है, जो आल्प्स पर्वत से भूमध्य सागर की ओर बहती है।
2- मिस्ट्रल ठण्डी पवन है, जो पर्वत श्रेणियों की पवन-विमुख ढाल पर विकसित होता है।
कूट-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2
5- सही कथनों पर विचार करें-
1- चिकनी मिट्टी में मृत्तिका का अनुपात अधिक होता और बालू के कण कम होते है।
2- चिकनी मिट्टी के रंध्र बड़े होते है। जिससे जल का रिसाव तेज होता है।
3- चिकनी मिट्टी भगीने पर चिपचिपी और सूखने पर इसमें दरारें पड़ जाती है।
कूट-
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) न तो 1 और न ही 2
Answer:
1- (C)
2- (B)
3- (D)
4- (D) फोन, पवन विमुख ढाल पर विकसित।
मिस्ट्रल, आल्प्स से भूमध्य सागर की ओर।
5- (B)