1. मसाला बांड के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. यह भारतीय बाजारों में भारतीय संस्थाओं द्वारा बेची जाने वाली रुपया-निहित बांड हैं
2. आईसीआईसीआई भारत की पहली कंपनी है जिसने आरबीआई के निर्देशों के बाद पहली बार मसाला बांड के जरिये बाजार से ऋण उठाया था
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
2. शंकर आचार्य समिति किस पर है :
(a) डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए
(b) मौद्रिक निति पर
(c) नए वित्त वर्ष की संभावना पर
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्न में कौन-से किसी अर्थव्यवस्था में ट्वीन डेपफीसिट की गणना के लिए प्रयुक्त होता है?
1. चालू खाते का घाटा
2. राजकोषीय घाटा
3. प्राथमिक घाटा
सही कुट चुने
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी
4. निम्न कथनों पर विचार करें-
1. लक्षद्वीप के महाद्वीपीय जलमग्न सीमा प्रवाल भित्ती के कारण बने है।
2. पश्चिमी घाट की महाद्वीपीय जलमग्न सीमा भ्रंशन और डुबने के कारण बने है।
उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
5. मैग्रोंव के अनुकूलन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें-
1. परासरणशीलता का संचय, विशेष रूप से कोशिका, क्लोरोपास्ट और माइटोकान्ड्रिया में।
2. पौधें में विशेष प्रकार की उध्वार्ध्र जड़ें।
3. जरायुजता का उत्पादन।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
answer@
https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-12-april
ANSWER:
1. d
विदेशी बाजारों में भारतीय संस्थाओं द्वारा बेची जाने वाली रुपया-निहित बांड हैं
HDFC पहली कंपनी थी
2.c
3.b
4. c
5.d