देश की 59 सार्वजानिक सेवाओं में आधार नंबर अनिवार्य

  • केंद्र सरकार ने इस साल के शुरुआत में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के जरिए स्‍पष्‍ट कर दिया था कि देश की 59 सर्विसेस का उपयोग तभी किया जा सकेगा जब नागरिकों के पास आधार कार्ड नंबर होगा। यदि आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है तो आप इन सभी नोटिफाइड सेवाओं का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेंगे।
  • सबसे खास बात यह है कि अगर आपको नया मोबाइल कनेक्‍शन खरीदना हो तो उसके लिए भी आधार कार्ड नंबर का होना आवश्‍यक है। नए वित्‍तीय वर्ष 2017-18 से तो आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए भी आधार कार्ड नंबर आवश्‍यक हो गया है।
  • सुरक्षा की दृष्टि से एवं फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार का उपयोग किया जा रहा है। इसी के साथ सरकारी सब्सिडी के लिए भी आधार का सहारा लिया जा रहा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने जनकल्‍याण की योजनाओं के लिए आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य किए जाने के प्रावधान को खारिज किया है।

 सेवायें जिनके इस्‍तेमाल के लिए आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है। इन 59 सेवाओं में से 10 को जनकल्‍याण योजनाओं की श्रेणी में रखा गया है।

  • महात्‍मा गांधी नेशनल रूरल एम्‍प्‍लॉयमेंट ग्‍यारंटी एक्‍ट (मनरेगा)
  • एम्‍प्‍लॉयमेंट पेंशन स्‍कीम (ईपीएस)
  • वर्कर्स एंड हेल्‍पर्स इंवॉल्‍व्‍ड इन द इंटीग्रेटेड चाइल्‍ड डवलपमेंट सर्विसेस (आईसीडीएस) स्‍कीम (आंगनवाड़ी सेवाएं)
  • सप्‍लीमेंट्री न्‍यूट्रीशन प्रोग्राम ऑफर्ड एट आंगनवाड़ी सेंटर
  • टारगेटेड पब्लिक डिस्ट्रिब्‍यूशन सिस्‍टम
  • प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवा-जी) प्रोग्राम
  • मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्‍चर (एनएचबी, सीडीबी, सीआईएच)
  • नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्‍कीम (एनएपीएस)
  • कंडक्‍ट ऑफ योगा क्‍लासेस एट गृह कल्‍याण केंद्र
  • असिस्‍टेंस फॉर कम एंड प्‍ले स्‍कीम
  • गृह कल्‍याण केंद्रों के लिए सालाना अनुदान
  • कोचिंग अकैडमिक्‍स एंड समर कैम्‍प्‍स बाय द सेंट्रल सिविल सर्विसेस कल्‍चरल एंड स्‍पोर्ट्स बोर्ड
  • नेशनल मीन्‍स-कम-मेरिट स्‍कॉलरशिप स्‍कीम (एनएमएमएसएस)
  • दीनदयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल योजना
  • होनोरेरियम फॉर स्‍टाफ ऑफ नेशनल मिशन ऑफ एम्‍पॉवरमेंट ऑफ वीमन (एनएमईडल्‍ब्‍यू)
  • इंसेंटिव फॉर कंस्‍ट्रक्‍शन ऑफ इंडीविजुअल हाउसहोल्‍ड लैटरीन
  • सेंट्रली स्‍पॉन्‍सर्ड स्‍कॉलरशिप स्‍कीम फॉर एससी/ओबीसी
  • सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कॉलरशिप स्‍कीम फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिी स्‍टूडेंट्स
  • ट्रेनिंग अंडर ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्‍ट
  • सॉयल हेल्‍थ मैनेजमेंट स्‍कीम एंड सॉयल हेल्‍थ कार्ड स्‍कीम
  • साक्षर भारत
  • इन्‍क्‍लूसिव डवलपमेंट ऑफ डिसेबल्‍ड एट द सेकेंडरी स्‍टेज अंडर राष्‍ट्रीय माध्‍यमिक शिक्षा अभियान
  • रेनमरेशन अंडर द इंटीग्रेटेड चाइल्‍ड डवलपमेंट स्‍कीम (आईसीडीएस)
  • मैटरनिटी बेनेफिट प्रोग्राम
  • स्‍वधर गृह स्‍कीम
  • उज्‍ज्‍वला स्‍कीम
  • सपोर्टेड टू ट्रेनिंग एंड एम्‍प्‍लॉयमेंट प्रोग्राम स्‍कीम फॉर वीमन
  • स्‍कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्‍स
  • नेशनल कॅरियर सर्विसेस
  • स्‍कॉलरशिप फॉर स्‍टूडेंट्स वूस पेरेंट्स वर्क इन सर्टेन प्रोफेशंस
  • एक्रीडेटेड सोशल हेल्‍थ एक्टिविटीज
  • स्‍टाफ इन्‍वॉल्‍व्‍ड इन नेशनल हेल्‍थ मिशन
  • मिड डे मील स्‍कीम
  • Schemes for the Protection of Civil Rights Act, 1955 and the Scheduled Castes and the Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989
  • Dr Ambedkar Scheme of Interest Subsidy on educational loans for Overseas Studies for OBC and EBC Students;
  • Operation of certain schemes through eligible NGOs
  • Schemes to aid entrepreneurs from a SC background
  • सर्व शिक्षा अभियान
  • Army, Navy, Air Force Pensions
  • Central Scholarship Schemes for students with disabilities
  • Skills Training of Persons with Disabilities
  • National Water Mission
  • Scheme of Assistance to Disabled Persons for assistive devices (ADIP)
  • Compensation for Bhopal Gas victims
  • Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY)
  • Scholarship Scheme of Satyajit Ray Films and Television Institute, Kolkata
  • Journalist Welfare Scheme through Press Information Bureau
  • Bonded Labour Rehabilitation Scheme
  • Schemes to aid the students in education, and research in science and technology development within the age group of 10 to 32 years
  • Mission for Integrated Development of Horticulture (NHM,HMNEH,NABM)
  • “Per Drop More Crop” component of the Prime Minister Krishi Sinchayee Yojana (PMKSY)
  • Self Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers (SRMS)
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)
  • Permanent Account Number (PAN) card
  • Income tax returns
  • Agri-Clinics and Agri-Business Centres (AC&ABC)
  • Mobile phone connection

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download