As Delhi's air quality worsens, a Graded Response Action Plan will be put in place from October 17 - two days before Diwali.
Why in News
वायु प्रदूषण से जंग तेज करते हुए दिल्ली एनसीआर 17 October, 2017 शाम से ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम (जीआरएस) लागू कर दिया जाएगा।
- इस दौरान हर घंटे चार अलग-अलग श्रेणियों के तहत एनसीआर के वायु प्रदूषण की निगरानी होगी।
- हर श्रेणी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कुछ सख्त प्रावधान तय किए गए हैं।
- प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 का इंडेक्स जिस श्रेणी का रहेगा, उसी के प्रावधान लागू कर दिए जाएंगे।
- कूड़ा जलाना, धुंआ छोड़ रहा वाहन चलाना और डीजल से चलने वाले जेनरेटर सेट का प्रयोग प्रतिबंधित हो जाएगा। ऐसा करने पर चालान किया जा सकता है।
- ढाबों और रेस्टोरेंट में लकड़ी व कोयले का उपयोग भी नहीं हो सकेगा।
- अगले पांच माह के लिए बदरपुर थर्मल पावर स्टेशन भी बंद कर दिया जाएगा।
सर्दियों में वायु प्रदूषण की स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने जीआरएस लागू करने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया | NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रलय ने गत जनवरी में ग्रेडिंग रिस्पांस सिस्टम अधिसूचित किया था। इस अवधि में ईंट-भट्ठे बंद रहेंगे। पराली जलाने पर निगाह रखी जाएगी। भवन निर्माण कार्यो मेधूल न उड़े, इस दिशा में भी तय मानकों का शत- प्रतिशत पालन करना होगा। जीआरएस 15 मार्च तक लागू रहेगा