Forums
हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका से छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. विकास और उसके दोस्त आशीष को मौका ए वारदात से दबोचने वाले पुलिसकर्मियों ने कई बातों को कैमरे से हट कर बताया है.
पुलिसवालों ने बताया कि उस रात उनकी ड्यूटी हाउसिंग बोर्ड पर थी और उन्होंने विकास
बराला की कार रुकवाई तो रईसजादों ने न केवल उन्हें धमकाया बल्कि पिता की पावर का रौब दिखाते हुए वर्दी तक उतरवाने की चेतावनी दी.
पुलिस और प्रशाशन के द्वारा
कैसे समाज ऐसे लोगो को रोक सकता है
Add new comment