सेल के गाँव की ओर अभियान से खुदरा बिक्री बढ़ी

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) पूरे देश में “सेल स्टील – गाँव की ओर” नाम से एक अभियान चला रहा है जिसका उद्देश्य देश में इस्पात (स्टील) की खपत को बढ़ाना है। इसके परिणाम डीलर बिक्री संख्या के माध्यम से सकारात्मक रूप से प्रतिबिंबित होने शुरू हो गये हैं, जिसके परिणामस्वरूप अगस्त महीने में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इसी महीने सीपीआईएल के माध्यम से 91,000 टन इस्पात (स्टील) की बिक्री की गई।

  • सेल ने इस्पात की खपत बढ़ाने के लिए ग्रामीण बाजारों की क्षमता की पहचान की है, अभी ग्रामीण इलाकों मे 10 किलो प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष खपत है जबकि यही शहरी इलाकों में 150 किलो प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष है।
  • गाँव की ओर” अभियान मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में सेल के इस्पात का अभिनव ढ़ंग से निर्माण, घरेलू उपकरणों, कृषि आदि के क्षेत्र में उपयोग कर गांव के अंतिम व्यक्ति तक को अवगत कराने के उद्देश्य से बनाया गया है। लोगों के जोड़ने की गतिविधियों के माध्यम से, आम जनता को सूचित किया जाता है कि कैसे सेल स्टील का उपयोग किसी भी निर्माण और उत्पाद के स्थायित्व, जीवन, सुरक्षा और जीवटता को बढ़ा सकता है।
  • सेल ने पूरे देश में इस अभियान की शुरूआत नलबारी, असम से की और इसके साथ ही सेल का लक्ष्य इसे इस वर्ष के अंत तक कम से कम 100 और दूसरे इलाकों तक पहुंचाने का है।साथ ही इस योजना के शुरूआती पहले महीने में ही सेल ने कई राज्यों में करीब 20 से भी ज्यादा कार्यशालाएं सफलतापूर्वक आयोजित कर ली हैं।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download