GSHINDI PRELIMS CHALLENGE 27 April 2017

1. प्रवासी पक्षियों के सरंक्षण के लिए कौनसा अभिसमय (convention) है :

(a) बॉन

(b) रोटर्दम (rotterdum)

(c) बेसल

(d)  इनमे से कोई नहीं

2.  नाविक के बारे में निम्न कथनों पर विचार करे :

1. यह भारत का वैश्विक  GPS है

2. इसमें कुल 7 उपग्रह है जिसमे 4 भू स्ठेतिक में है

2. उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a)  केवल 1

(b)केवल 2

(c)  1 और 2 दोनों

(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्न में कौनसे जंतु critically endangered है :

(a) सामान्य बन्दर , चिरु , दुगोंग , भारतीय गेंडा

(b) भारतीय गेंडा, , चिरु , सफेद गेंडा , मरखोर

(c) चिरु ,  गोंडावण, उत्तरी सफेद गेंडा

(d)  भारतीय गेंडा, , चिरु , सफेद गेंडा, गोंडावण

4.ग्रीन क्रॉस इंटरनेशनल क्या है :

(a) UN की एक संस्था जो पृथ्वी सम्मलेन में हुए निर्णयों की समीक्षा करती है|

(b) एक गैर सरकारी संगठन है जो  पृथ्वी सम्मलेन में बना था

(c) एक अन्तराष्ट्रीय संधि है वनों को बचाने के लिए

(d) इनमे से कोई नहीं

5. भारत में सामुदायिक रिज़र्व किस कानून के तहत बनाए जाते है :

(a) वन्य जीव संरक्षण कानून 1972

(b) पर्यावरण संरक्षण कानून 1986

(c) जैव विविधता कानून 2002

(d) इनमे से कोई नहीं

answer@

https://gshindi.com/category/objective-questions/gshindi-prelims-challenge-27-april-2017

1. a

2.d यह भारत का क्षेत्रीय GPS है तीन भू स्ठेतिक में है

3. c

4. b एक गैर सरकारी संगठन है जो  पृथ्वी सम्मलेन में बना था | मिखिल गोर्बशेव ने इसका गठन किया था

5. a राष्ट्रीय उध्यान , वन्य जीव उद्यान , सामुदायिक रिज़र्व और conservation reserve इस कानून के तहत बनाये जाते है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download