डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2016

भारत सरकार ने ‘न्‍यूनतम सरकार और अधिकतम शासन’ के अपने सिद्धांत के मद्देनजर महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम ‘डिजिटल इंडि‍या’ शुरू किया है।

इंडिया पोर्टल (http://india.gov.in) के दायरे के तहत नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने डिजिटल इंडिया पुरस्‍कारों का पहला संस्‍करण आयोजित किया।

In which field:

देश भर में फैले सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों की ई-गवर्नेंस पहलों के साथ-साथ डिजिटल संबंधी नवाचार का मूल्‍यांकन विभिन्‍न श्रेणियों के तहत किया गया। हर श्रेणी में तीन पुरस्‍कार अर्थात प्‍लेटिनम, स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार उन विजेताओं को प्रदान किये गये, जिनका चयन प्रत्‍येक श्रेणी में प्राप्‍त नामांकनों से किया गया था। इन श्रेणियों में अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा, ओपन डाटा चैंपियन, सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी, स्थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल, सर्वोत्तम मोबाइल एप, वेब रत्न - मंत्रालय/विभाग, वेब रत्न - राज्य/केन्‍द्र शासित प्रदेश, वेब रत्न-जिला शामिल हैं।

Awards:

  • अनुकरणीय ऑनलाइन सेवा श्रेणी में उत्तर प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग से जुड़े व्‍यास- वर्नीज याकर ऑटोमेशन सिस्‍टम को प्‍लेटिनम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है। वहीं, गुजरात के वाणिज्यिक कर विभाग के ई-परमिट और पंजाब निवेश संवर्धन ब्‍यूरो के वन स्‍टॉप क्‍लीयरेंस सिस्‍टम क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार जीतने में सफल रहे हैं।
  • ओपन डाटा चैंपियन श्रेणी में भारत के महापंजीयक कार्यालय ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीतने में सफल रहा है, जबकि राज्‍य सभा और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने रजत पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है।
  • सबसे अभिनव नागरिक भागीदारी के लिए माईगव (MyGov) ने प्‍लेटिनम पुरस्‍कार जीता है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़ी ऑनलाइन प्रबंधन, निगरानी एवं लेखांकन प्रणाली (ओएमएमएएस) ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार हासिल किया है, जबकि रजत पुरस्‍कार कोयंबटूर शहर नगर निगम को प्राप्‍त हुआ है। ज्‍यूरी च्वाइस सिंहस्‍थ कुंभ, उज्जैन की आईटी पहल को हासिल हुई।
  • स्‍थानीय निकाय की उत्‍कृष्‍ट डिजिटल पहल श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सूरत नगर निगम ने जीता। ग्रेटर विशाखापत्तनम नगर निगम और वेब एवं मोबाइल आधारित एकीकृत शिकायत संलेखन एवं समाधान ट्रैकिंग सिस्टम - मदुरै निगम को क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार हासिल हुये हैं।
  • सर्वोत्तम मोबाइल एप श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार सिटीजन कॉप मोबाइल एप छत्तीसगढ़ को हासिल हुआ। मिड-डे मील मोबाइल एप, हिमाचल प्रदेश ने स्‍वर्ण पुरस्‍कार जीता, जबकि रजत पुरस्‍कार विद्युत मंत्रालय के गर्व अर्थात ग्रामीण विद्युतीकरण एप को प्राप्‍त हुआ।
  • वेब रत्‍न - मंत्रालय/विभाग श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जीता, जबकि स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार क्रमश: स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को प्राप्‍त हुये।
  • वेब रत्‍न - राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार राजस्‍थान ने जीता, जबकि तमिलनाडु और हरियाणा क्रमश: स्‍वर्ण एवं रजत पुरस्‍कार जीतने में सफल रहे। वेब रत्‍न  - जिला श्रेणी में प्‍लेटिनम पुरस्‍कार कलेक्ट्रेट, उत्तरी गोवा की वेबसाइट को प्राप्‍त हुआ है, जबकि जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले की ई-गवर्नेंस अनुकूल वेबसाइट एवं पहलों को स्‍वर्ण पुरस्‍कार तथा उत्तराखण्‍ड के उधम सिंह नगर जिला प्रशासन की वेबसाइट को रजत पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ है।
  • साभार: विशनाराम माली 

 

 

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download