19 to 22 JANUARY Current Affairs

1.कोलकाता में 9वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन!
2.राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) ने 19 जनवरी को अपने 15 वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया।

3.थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने इंडोनेशिया के जकार्ता में कैरोलिना मारिन (स्पेन) को 21-19, 11-21, 21-18 से हराकर इंडोनेशिया बैडमिंटन मास्टर्स 2020 महिला एकल खिताब अपने नाम किया!

4.केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ELECRAMA 2020 का उद्घाटन किया!

5.भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने रोम में चल रही रोम रैंकिंग सीरीज़ में 53 किग्रा वर्ग के फाइनल में इक्वाडोर के लुईसा एलिजाबेथ मेलेमड्रेस को 4-0 से मात देकर साल 2020 का अपना पहला स्वर्ण पदक जीत लिया।उनके अलावा प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम वर्ग में पहलवान अंशु मलिक ने रजत पदक हासिल किया।

6.मिज़ोरम सरकार 6 मार्च, 2020 को मिज़ो लोगो का सबसे बड़ा और सबसे अहम माने जाने वाला चापचार कुट त्यौहार मनाएगी। चापचार कुट एक वसंत उत्सव है, जिसमे सर्दियों के बाद पौधों और वनस्पतियों को जलाकर साफ करने के बाद भूमि को नई फसल के लिए तैयार किया जाता है।

7.भारत ने आंध्र प्रदेश के विजाग तट पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित परमाणु क्षमता वाली K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है!

8.ढाका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (DIFF) के 18 वें संस्करण में रजा मीरारिमी द्वारा निर्देशित ईरानी फिल्म ‘Castle of Dreams’ ने एशियाई श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता हैं। अंजान दत्त द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म ‘Finally Love’ को विश्व श्रेणी के सिनेमा में बेस्ट-ऑडियंस का पुरस्कार मिला।

9.सरकार ने नृपेंद्र मिश्रा को नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

10.केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को तीरंदाजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAI) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है!

11.गुरुग्राम स्थित फूड डिलीवरी स्टार्टअप और रेस्तरां एग्रीगेटर "Zomato" ने भारत में Uber Eats के व्यापार के अधिग्रहण की घोषणा की है।

12.पुद्दूचेरी में 12 वां राष्ट्रीय आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया हैं। पुद्दूचेरी की उपराज्यपाल डॉ किरण बेदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

13.भारत-नेपाल सीमा पर बिराटनगर में एकीकृत चेक-पोस्ट (ICP) का उद्घाटन किया गया है। 260 एकड़ भूमि पर 140 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ICP का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली द्वारा किया गया।

14.विश्व आर्थिक मंच द्वारा ग्लोबल सोशल मोबिलिटी 2020 की पहली रिपोर्ट "ग्लोबल सोशल मोबिलिटी रिपोर्ट 2020: इक्वलिटी, अपोरचुनिटी एंड न्यू इकनोमिक इमप्रेटिव" जारी की गई है। इस रिपोर्ट में 82 देशों का ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स (GSMI) भी जारी किया गया। इंडेक्स के अनुसार, भारत 42.7 अंक के साथ 76 वें स्थान पर है, जबकि डेनमार्क सूची में सबसे ऊपर है।

15.विश्व आर्थिक मंच की 50 वीं वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में आरंभ हुई। भारतीय की ओर से वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल WEF के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। विश्व आर्थिक मंच की 50 वीं वार्षिक बैठक का विषय "Stakeholders for a Cohesive and Sustainable World" हैं।

16.भारतीय वाणिज्य दूतावास की टीम ने शारजाह में आयोजित डिप्लोमेट कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2020 जीत ली है।

17.केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गोवा के पणजी में 'फिट इंडिया साइक्लोथॉन' को हरी झंडी दिखाई।

18.Tकेंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज नई दिल्ली में NIC टेक कॉन्क्लेव -2020 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन नेशनल इन्फॉरमेटिक् सेंटर द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष के सम्मलेन का विषय "Technologies for Next-Gen Governance" है।

19.भारतीय वायु सेना ने सुखोई -30 MKI विमान के पहले स्क्वार्डन को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। ब्रह्मोस मिसाइल ले जाने में सक्षम विमान को वायु सेना में तमिलनाडु में स्थित तंजावुर बेस में शामिल किया गया।

20.सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के जरिए विवादों के निपटान से संबंधित कानून को मजबूत करने के लिए एक समिति का गठन करने की कानूनी मंजूरी दे दी है। इस समिति की अध्यक्षता मध्यस्थ निरंजन भट करेंगे।

21.ब्राजील के राष्ट्रपति ज़ायर मेसियास बोल्सोनारो 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली 71 वीं गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे।

22.भारत में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन हवाई अड्डे पर चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं।

23.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में प्रगति कार्यक्रम के 32वें संवाद की अध्यक्षता करेंगे।

24.अडानी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने एस्सेल फाइनेंस के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के ऋण कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है।

25.केंद्र सरकार ने नवाचार और स्टार्टअप् को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु सरकार को जरुरी सुझाव देने के लिए "राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद" का गठन किया है।

26.भारतीय दूरसंचार विभाग ने भारती एयरटेल लिमिटेड को विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) को सौ फीसदी तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

27.मेघालय में 21 जनवरी को राज्य दिवस की 48 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। संसद द्वारा 1971 में पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम, 1971 पारित किया था जिसके तहत मेघालय को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था।

28.भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), इंदौर ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ इसके कर्मियों को प्रभावी संचार और भीड़ प्रबंधन पर प्रशिक्षण देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

29.महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र के स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है।

30.हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड ने अपने यात्रियों के लिए कारपूल सुविधा शुरू करने के लिए ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म redBus के साथ साझेदारी की है। ये सेवा "rPool" के माध्यम से दी जाएगी।

31.यूपी सरकार ने किसानों के लिए शुरू की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

32.पैरालिंपियन दीपा मलिक और पहलवान योगेश्वर दत्त को सरकार की अखिल भारतीय खेल परिषद (AICS) में शामिल किया गया हैं।

33.राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की असाधारण उपलब्धियों के लिए दिए जाने प्रधानमंत्री राष्ट्रिय बाल पुरस्कार प्रदान किए। ये पुरस्कार नवाचार, शैक्षिक, खेल, कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी क्षेत्रों में दिए जाते हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुने गए 22 बच्चों को भी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।

34.भारतीय रिजर्व बैंक को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट "वर्ल्ड गोल्ड आउटलुक 2020" में विदेशों से सबसे ज्यादा सोना खरीद करने वालों की सूची में छठें स्थान पर रखा गया है। वर्तमान में RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक) के पास 625.2 टन सोना है, जो उसके विदेशी मुद्रा भंडार का 6.6% हिस्सा है।

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download