भारत की राजव्यवस्था / राजनीति विज्ञान (Polity)
=> #टॉपिक का नाम :-
#केंद्र सरकार और #राज्य सरकार की #विधायिका तथा पंचायती राज और शहरी स्थानीय शासन
1. संसद
2. राज्य विधानमंडल
3. पंचायती राज
4. शहरी स्थानीय शासन
नोट :- UPSC प्रीलिम्स में सर्वाधिक प्रश्न भारतीय संसद से आते हैं यह polity से आने वाले कुल प्रश्नों का 25 प्रतिशत से अधिक भाग होता है. पंचायती और शहरी स्थानीय शासन से भी प्रतिवर्ष 2 प्रश्न आ जाते हैं.
#Sources/ कहाँ से पढना है :-
लक्ष्मीकान्त :- भारत की राजव्यवस्था
(लक्ष्मीकान्त के अलावा आपको कहीं से भी कोई भी किताब नहीं पढना. यह किताब अपने आप में परिपूर्ण है.)