03-04 March Daily Current Affairs

1.केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में  पूसा कृषि विज्ञान मेला -2020 का उद्घाटन  किया।
2.नई दिल्ली में हस्‍तशिल्‍प और दिव्यांग शिल्‍पकारों एवं उद्मियों के उत्‍पादों को बढावा देने लिए "एकम मेला" का शुभारंभ किया गया।
3.जम्मू और कश्मीर के पुराने जम्मू शहर के ऐतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर 'भारत माता चौक' कर दिया गया। यह फैसला भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाले जम्मू नगर निगम (जेएमसी) द्वारा जनरल हाउस में इस से संबंधित प्रस्ताव पारित करने के बाद किया गया।
4.पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा नई दिल्ली में "अतुल्य भारत" वेबसाइट और मोबाइल ऐप के बहुभाषी (अलग-अलग भाषा) संस्करण को लॉन्च किया गया है। "अतुल्य भारत" वेबसाइट और मोबाइल ऐप के इस नए संस्करण को तीन नई भाषाओं चीनी, अरबी और स्पेनिश में लॉन्च किया गया है।
5.भारत सरकार ने मध्य प्रदेश में स्थित राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (eco-sensitive zone - ESZ) घोषित किया है!
6.सरकार ने दरवाजे तक डीजल पहुँचाने के लिए "‘Fuel Humsafar" ऐप की लॉन्च!
7.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ किया गया है।
8.गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard-NSG) के रीजनल हब परिसर का उद्घाटन किया।
9.विश्व हियरिंग दिवस या World Hearing Day: 3 मार्च,वर्ष 2020 के विश्व हियरिंग दिवस का विषय "Hearing for life. Don’t let hearing loss limit you" है।
10.चीन मार्च 2020 में होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेगा।
11.विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day): 3 मार्च,इस साल के विश्व वन्यजीव दिवस का विषय: Sustaining all life on Earth (पृथ्वी पर सभी का जीवन बनाएं रखना है)!
12.अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए ई-विधान प्रक्रिया लागू की है!
13.नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने हरिद्वार स्थित पतंजलि जैव अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
14.ओडिशा के भुवनेश्वर में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल संपन्न हो गए है। इन खेलों में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय ने 17 स्वर्ण, 19 रजत और 10 कांस्य पदक सहित कुल 46 पदक जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। साथ इन खेलों में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय दूसरे और पटियाला का पंजाबी विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर रहा।
15.भारत ने यूरोप में आर्मीनिया को 4 स्वदेशी निर्मित राडार (हथियारों का पता लगाने में सक्षम) की आपूर्ति करने का रक्षा सौदा किया। यह सौदा 40 मिलियन अमरीकी डालर का है।
16.विश्व उत्पादकता कांग्रेस या World Productivity Congress का 19 वां संस्करण इस साल 6 मई से 8 मई तक कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा।
19 वें विश्व उत्पादकता कांग्रेस का विषय “Industry 4.0: Innovation and Productivity” है।
17.भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (Bureau of Energy Efficiency - BEE) ने अपने 19 वें स्थापना दिवस पर लाइट कमर्शियल एयर कंडीशनरों (LCAC) और डीप फ़्रीज़र के लिए स्टार रेटिंग कार्यक्रम शुरू किया है।
18.प्रमुख भारतीय-अमेरिकी स्वास्थ्य नीति सलाहकार सीमा वर्मा को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बनाई गई व्हाइट हाउस कोरोनावायरस टास्क फोर्स का एक प्रमुख सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है।
19.बांग्लादेश बौद्ध क्रिस्‍टी प्रचार संघ के प्रमुख संघनायक शुद्धानंद महात्रो का कल ढाका में निधन हो गया।
20.विश्व बैंक ने कोरोनोवायरस प्रकोप के चलते आर्थिक प्रभावों से जूझ रहे देशों की मदद के लिए 12 बिलियन अमरीकी डालर की राशि देने की घोषणा की है।
21.हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद स्थापना दिवस भी है।
22.RBL बैंक ने Zomato के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड सुविधा देने के लिए मिलाया हाथ!
23.हरियाणा के पंचकुला जिले में अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप 2019 का 68वां संस्करण आरंभ हो गई है।
24.मंडी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) और एनाब्लिंग वीमेन ऑफ़ कामंद (EWOK) सोसायटी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में तीन किसान उत्‍पादक संगठनों की स्थापना करने के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
25.भारत की तस्नीम मीर और मानसी सिंह ने योनेक्स डच जूनियर इंटरनेशनल 2020 में लड़कियों की एकल बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है!
26.वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव सुधांशु पांडे ने मेटल एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन (MMTC) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है।
27.अज़लान शाह हॉकी टूर्नामेंट को अप्रैल के बजाय सितंबर में आयोजित करने के लिए निर्धारित किया गया है। मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट अब 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
28.भारत के डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम इन्सुरेंस ब्रोकिंग को बीमा नियामक और प्राधिकरण प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा ब्रोकरेज लाइसेंस जारी कर दिया है।
29.भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ (Indian Science Congress Association) ने घोषणा की है कि पुणे अगले साल 3 से 7 जनवरी को भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 108 वें वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। वर्ष 2021 के ISCA  का विषय "Science and Technology for Sustainable Development with Women Empowerment" होगा।


 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download