Subject: Indian Polity and Constitution/ भारत की राजव्यवस्था और संविधान
Topic: Vice-President / उप- राष्ट्रपति, Chief Minister / मुख्यमंत्री, Central Council of Ministers / केन्द्रीय मंत्री परिषद, Cabinet Committees / कैबिनेट समितियां
Main Focus:
उपराष्ट्रपति :-
ELECTION , QUALIFICATIONS, OATH AND CONDITIONS, TERM, IMPEACHMENT AND VACANCY, POWERS AND FUNCTIONS (Most Imp) /
• चुनाव, योग्यता, शपथ, सेवा और शर्तें, अवधि,
• महाभियोग और रिक्ति,
• शक्तियों और कार्यों- राज्यसभा के सभापति के रूप में, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में ( मुख्य रूप से यही महत्वपूर्ण है )
Chief Minister / मुख्यमंत्री
APPOINTMENT, OATH, TERM AND SALARY, POWERS AND FUNCTIONS, RELATIONSHIP WITH THE GOVERNOR /
• नियुक्ति, शपथ, सेवा और शर्तें, पदावधि,
• मुख्य शक्तियां और कार्य, अन्य शक्तियों व कार्य,
• राज्यपाल के साथ संबंध
• राज्य का कार्यकारी प्रमुख
कैबिनेट और मंत्री परिषद् :-
CONSTITUTIONAL PROVISIONS, NATURE OF ADVICE BY MINISTERS, APPOINTMENT OF MINISTERS, RESPONSIBILITY OF MINISTERS, COMPOSITION OF THE COUNCIL OF MINISTERS, COUNCIL OF MINISTERS VS CABINET, KITCHEN CABINET /
• संवैधानिक प्रावधान,
• मंत्रियों से सलाह की प्रकृति,
• समितियों में मंत्रियों की नियुक्ति और मंत्रियों की जिम्मेदारी,
• मंत्रीपरिषद,
• कैबिनेट और मंत्री परिषद् में अंतर ,
• किचिन कैबिनेट की अवधारणा और संरचना
कैबिनेट समितियां :-
FEATURES , LIST, FUNCTION /
• संवैधानिक प्रावधान,
• समितियों के प्रकार और कार्य तथा संख्या
• मंत्रियों का समूह (GoM)
Chapter No’s: 18, 27, 20 & 21 (Laxmikant)
Remarks: Follow RSTV