- वर्ष 2015 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार एंगस डेटन (अमेरिकी अर्थशास्त्री) को प्रदान करने की घोषणा की गईI
- एंगस डेटन अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित प्रिंसटन यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर हैं तथा उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उपभोग (consumption), गरीबी (poverty) तथा जनकल्याण (welfare) पर उनके द्वारा की गई समीक्षा के लिए प्रदान किया जा रहा है।
- अर्थशास्त्र के क्षेत्र में डेटन के अनुसंधान ने माइक्रो-इकोनॉमिक्स, मैक्रो-इकोनॉमिक्स तथा विकासात्मक अर्थशास्त्र के क्षेत्र में तमाम तब्दीलियाँ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- उन्हें जिस क्षेत्र के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है वह मुख्यत: तीन प्रकार के उत्तर प्रदान करने में मदद करता है
अ) उपभोक्ता किस प्रकार अपने खर्च को विभिन्न उत्पादों के मध्य बाँटते हैं?
ब) समाज द्वारा अर्जित आय का कितना भाग व्यय किया जाता है तथा कितने भाग की बचत की जाती है? तथा
स) हम किस प्रकार जनकल्याण तथा गरीबी का मापन तथा उसकी समीक्षा कर सकते हैं?
- उल्लेखनीय है कि अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार एल्फ्रेड नोबेल द्वारा स्थापित नोबेल पुरस्कारों में शामिल नहीं है तथा इसे देने का सिलसिला 1968 से शुरू हुआ जब इसे स्वीडन के केन्द्रीय बैंक – बैंक ऑफ स्वीडन ने प्रदान करना शुरू किया था।
- हालांकि इसके विजेता को चुनने का तरीका नोबेल पुरस्कार के अन्य विजेताओं के लिए होने वाले चयन के तरीके जैसा ही है तथा इसे नोबेल के अन्य विजेताओं के साथ ही प्रदान किया जाता है लेकिन सच यही है कि यह मूलत: नोबेल पुरस्कार नहीं है।