- बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रशासनिक परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। बीपीएससी द्वारा अगले सत्र में आयोजित इस परीक्षा में अब नए पैटर्न को लागू किया जाएगा।
- PT Examination: बीपीएससी की पीटी परीक्षा में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है।
- Main examination: वहीं मुख्य परीक्षा में अब अभ्यर्थियों को ऐच्छिक विषय के रूप में एक ही विषय की परीक्षा देनी होगी जो 300 अंकों की होगी।
- सामान्य अध्ययन की परीक्षा जो अभी दो-दो सौ अंकों के दो पत्रों में होती है, अब इसकी परीक्षा दो पत्रों में ही तीन-तीन सौ अंकों की होगी। परीक्षा के लिए अवधि तीन घंटे की होगी।
- हिंदी (अनिवार्य विषय) की परीक्षा पहले की तरह ही सौ अंकों की होगी और इसमें कम से कम 30 अंक लाना पूर्व की तरह ही अनिवार्य होगा।
- साक्षात्कार: अबतक साक्षात्कार कुल 150 अंकों का होता था जिसे अब कम करके 120 अंकों का कर दिया गया है।