इन्‍सॉल्‍वेंसी एंड बैंकरप्‍सी कोड (Bankruptcy code Bill 2016)

  • कंपनियों के दिवालिया होने से जुड़े इन्‍सॉलवेंसी एंड बैंकरप्‍सी कोड बिल को राज्‍यसभा ने  पास कर दिया
  • क्या फायदा होगा इससे: इस बिल के कानून बन जाने से बैंक आसानी से लोन रि‍कवरी कर सकेंगे। वहीं नई कंपनी खोलने के नियम भी आसान होंगे। यदि इस कानून को एक कानूनी ढांचे के अंदर लागू किया जाए तो भारत में इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाना और आसान होगा।
  • भारत में इन्‍सॉल्‍वेंसी के मामलों में कई सारे कानून काम करते हैं, जिनकी वजह से इससे जुड़ी समस्‍याओं का समाधान करने में देरी होती है। अब नए बैंकरप्‍सी इन्‍सॉल्‍वेंसी कोड कानून के पास होने और इसको एक तय समय-सीमा 180 दिनों के अंदर लागू किए जाने से समस्‍याओं का हल और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
  • बैंकरप्सी बिल स्टेकहोल्डर्स के हितों की भी रक्षा करेगा।
  • इस नए कानून के अनुसार अगर कोई फर्म बैंकों से लिए गए कर्जे में गलती करता है तो उसका नियंत्रण एक विशेष कमिटी के पास चला जाएगा। इस कमिटी को 180 दिनों के भीतर सभी प्लेयर्स के प्रस्तावों का मूल्यांकन करके निर्णय लेना होगा। जब समय सीमा के भीतर निर्णय ले लिया जाएगा तो फर्म के बचने की संभावनाएं भी ज्यादा रहेंगी।
  • इससे श्रमिकों के हितों को भी संरक्षित रखा जा
  • source:economictimes

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download