- समुद्र मार्ग से दुश्मन की जमीन नियंत्रण में लेने, अपनी रणनीति परखने और उसे दुरूस्त करने के लक्ष्य के साथ भारतीय सेना ने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह पर युद्धाभ्यास ‘जलप्रहार’ किया
- इस दौरान भारतीय सेना ने तीनों सेनाओं की संयुक्त कमान की अवधारणा को कुछ तवज्जो दी
- इसका आयोजन भारत में तीनों सेनाओं की इकलौती एकीकृत कमान अंडमान एवं निकोबार कमान (एएनसी) में हुआ, जिसका अर्थ है कि यहां इसमें तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व है और कमान भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के हाथ है।
- इसका लक्ष्य सशस्त्र बलों की तैयारी की जांच करना व तीनों अंगों की सक्रिय एकजुटता सुनिश्चित करना और द्वीप की सुरक्षा को देखना था।