Why in News:
देसी स्टील निर्माताओं ने सरकार से कहा है कि वह मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया व चीन से आयातित मेटलर्जिकल कोक पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी न लगाए क्योंकि वाणिज्य मंत्रालय ने ऐसे आयात पर 25 डॉलर प्रति टन का शुल्क लगाने की सिफारिश की है|
Why this opposition:
मेट कोक पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाए जाने से भारत में स्टील क्षेत्र की लागत बढ़ जाएगी। यह शुल्क लगाए जाने से तैयार स्टील की कीमत 700-1500 रुपये प्रति टन बढ़ जाएगी। मेट कोक की कीमत जनवरी 2016 के 121 डॉलर प्रति टन के मुकाबले बढ़कर अभी 285 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गई है।
Imported from:
ऑस्ट्रेलिया व चीन से
What is Met Coke
- मेटलर्जिकल कोक या मेट कोक स्टील क्षेत्र का प्रमुख कच्चा माल है और कच्चे स्टील की कुल लागत में इसका योगदान 40-50 फीसदी है।
- यह low ash व low sulphor बिटुमिनस कोल से बनाया जाता है।