World Economic Forum की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक भारत को 39वीं रैंक हासिल हुई है। दक्षिण एशियाई देशों की बात करें तो भारत के बाद श्रीलंका 71वें, भूटान 97वें, नेपाल 98वें और बांग्लादेश 106वें स्थान पर आया है। पाकिस्तान की रैंकिंग 122 वीं है जो कि दक्षिण एशिया में सबसे पीछे है।
◆ग्लोबल कॉम्पिटिटिवनेस रिपोर्ट के मुताबिक चीन 28वीं रैंक के साथ ब्रिक्स देशों में टॉप पर है।
◆ इस रैंकिंग की शुरुआत 2005 में की गई थी। इस रिपोर्ट को किसी देश की सांस्थानिक, नीतिगत और अन्य कारकों का अध्ययन करते हुए उत्पादकता के मापदंड पर आंका जाता है।
◆ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स के लिए मुख्य 12 बिंदुओं का अध्ययन किया जाता है। इनमें संस्थान, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैक्रोइकॉनमिक इन्वायरनमेंट, हेल्थ ऐंड प्राइमरी एजुकेशन, हायर एजुकेशन ऐंड ट्रेनिंग, गुड्स मार्केट एफिशयंसी, लेबर मार्केट, फाइनैंशल मार्केट डिवेलपमेंट, टेक्नॉलजिकल रेडीनेस, मार्केट साइज, बिजनस सॉफिस्टिकेशन और इनोवेशन जैसे पैमाने शामिल हैं।