पुलिस मित्र योजना इस बात से प्रेरित है की पुलिस को आगे बढ़कर जनता से सहयोग लेने के लिए कदम उठाने चाहिए। यह जनता और पुलिस के बीच परस्पर सहयोग सोच पर आधारित है
लाभदायक पहल :
- पुलिस मित्र योजना की शुरुआत सराहनीय पहल है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए क्योंकि इससे पुलिस और जनता के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने व अपराध रोकने में मदद मिलेगी। समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है।
- इसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। इसका लाभ यह होगा कि विभिन्न वर्गो की समस्याएं पुलिस अधिकारियों तक पहुंच सकेगी।
- इससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा और अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी क्योंकि कई लोग अपराध का शिकार होने के बावजूद पुलिस को शिकायत करने में हिचकते हैं। इस वजह से अपराधी बच निकलते हैं।
- इसी तरह से जागरूकता की कमी की वजह से लोग अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी पुलिस को नहीं देते हैं। लेकिन जब उनके बीच के लोग पुलिस मित्र बनेंगे तो आम लोग उनके माध्यम से पुलिस तक अपनी बात पहुंचाने को प्रेरित होंगे।
- इस योजना में महिलाओं की भागीदारी होने से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने में भी मदद मिलेगी। योजना के शुरुआत में ही जिस तरह से महिलाओं ने उत्साह दिखाया है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में उनकी भागीदारी बढ़ेगी।
Analysis :
न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना के साथ जोड़ने की जरूरत है बल्कि इसकी नियमित समीक्षा भी जरूरी है ताकि इसकी कमियों को दूर कर इसे प्रभावी बनाया जा सके। पुलिस मित्र योजना को सफल बनाने के लिए उच्च पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना स्तर तक के अधिकारियों को जिम्मेदार बनाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और अन्य जिम्मेदार नागरिकों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। योजना को आगे बढ़ाने में कहीं भी कोई कोताही दिखे या कोई इसका दुरुपयोग करता मिले तो तुरंत इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जानी चाहिए। ।