In news:
दिल्ली में अपराध से जुड़े आंकड़े अभी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं. 2016 में अपराध के कुल 2,09,519 मामले दर्ज किए गए. इनमें 73.29 फीसदी मामलों का समाधान नहीं हुआ है. 2015 में यह आंकड़ा 72.78 फीसदी था. ये बातें सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट में सामने आई हैं.
- औसतन देखा जाए तो महिलाओं के खिलाफ हर दो घंटे में छेड़छाड़ और चार घंटे पर एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है
- हालांकि, 2016 में दुष्कर्म के कुल मामलों में इससे पिछले साल की तुलना में कमी आई है
- 2016 के 2155 की तुलना में 2015 में यह आंकड़ा 2199 दर्ज किया गया था
- दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘महिलाओं द्वारा की गई प्रत्येक शिकायत को तुरंत दर्ज कर इस पर जांच शुरू कर दी जाती है. इसी वजह से इन आंकड़ों में बदलाव नहीं आया है.
source:Hindustan times