GS PAPER III
संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण और क्षरण, पर्यावरण प्रभाव का आकलन।
देश में बिजली संयंत्रों द्वारा लंबे समय से फ्लाई ऐश के उपयोग के नवीन तरीके प्रयोग में लिए गये है। हालांकि, 2021-22 तक, थर्मल पावर सेक्टर द्वारा फ्लाई ऐश के 300 लाख टन छोड़ने का अनुमान है और उससे इस पूरे फ्लाई एश का उपयोग में लेना और भी ज्यादा कठीन हो जाएगा । फ्लाई ऐश के प्रमुख पर्यावरणीय चुनौतियों क्या है, इस हानिकारक उत्पाद को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है और इसे और किन कामो में उपयोग में लिया जा सकता है ?
Power plants in the country have long been experimenting with innovative ways to utilise fly ash. However, By 2021-22, the thermal power sector is estimated to produce 300 million tonnes of fly ash a year and with that, utilisation of all the fly ash being generated is going to become even tougher. What are the major environmental challenges of fly ash? How production of this harmful product could be minimised and suggest innovative ways of utilising this?