GS PAPER III
पर्यावरण प्रदूषण और क्षरण, पर्यावरण प्रभाव का आकलन।
मानव-वन्यजीव संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है और यदि इसे विशिष्ट उपायों के साथ सही तरह से संबोधित नहीं किया गया, तो यह भीड़ द्वारा जानवरों की जवाबी हत्या का कारण बन सकता है । इस तरह के संघर्ष के क्या कारण है और क्या उपाय इस तरह के संघर्ष को कम करने के लिए लिये जा सकते है
Human-wildlife conflict is steadily rising and unless addressed well, with specific measures, it could lead to retaliatory killing of animals by mobs. Enumerate causes of such conflict and what measures can be taken to minimize such conflict.