GS PAPER IV
नीतिशास्त्रा तथा मानवीय सहसम्बन्ध : मानवीय क्रियाकलापों में नीतिशास्त्रा के सार तत्व, इसके निर्धारक और परिणाम, नीतिशास्त्रा के आयाम, निजी और सार्वजनिक सम्बन्धों में नीतिशास्त्र, मानवीय मूल्य-महान् नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन तथा उनके उपदेशों से शिक्षा, मूल्य विकसित करने में परिवार, समाज और शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका।
कोई मौलिक या सार्वभौमिक आदर्श नहीं है, लेकिन क्या नैतिक रूप से सही है यह व्यक्तियों या पुरुषों के समूह के सन्दर्भ से समझा काटा है । स्पष्ट करे
There is no fundamental or universal norm but what is morally right is relative to individual or group of men. Elucidate.