NDTV BAN का विरोध क्यों

Why this Ban on NDTV:

एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन का प्रतिबंध लगाया गया है। वजह पठानकोट हमले के वक्त गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग

Some question that needs to be answered:

  • 10 महीने पहले हुई इस घटना की लाइव रिपोर्टिंग देश के सभी न्यूज चैनलों ने की थी
  • उस समय किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं गया था कि किसी एक खास चैनल का रवैया इस मामले में बाकी सबसे अलग था।
  • उस समय सरकार की ओर से किसी चैनल को अपना दायरा लांघने को लेकर ऐसी कोई चेतावनी भी नहीं दी गई थी।
  • अगर पठानकोट हमले को लेकर एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्टिंग सरकार को नागवार गुजरी, तो उसे अपने अफसरों को हिदायत देनी चाहिए थी कि वे क्या बताएं और क्या नहीं।
  •  इस पाबंदी से यह भी सवाल उठता है कि क्या किसी आतंकी हमले के बारे में सिर्फ उतना और सिर्फ वही जानना तथा बताया जाना चाहिए जितना और जैसा सरकार बताना चाहती है?
  • सरकार का यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है, जिसकी गारंटी हमारा संविधान देता है। मीडिया की आजादी हमारे संविधान में दी गई नागरिक आजादी का ही हिस्सा है।

A cause which goes against basics of democracy:

एनडीटीवी से हर मुद्दे पर हर कोई सहमत हो, यह जरूरी नहीं। लेकिन जैसे किसी को एनडीटीवी से असहमत होने का हक है, वैसे ही सरकार से एनडीटीवी को भी। अगर असहमति और आलोचना के लिए जगह नहीं होगी, तो फिर लोकतंत्र का मतलब ही क्या रह जाएगा? लोकतंत्र का मतलब सिर्फ चुनाव नहीं होता, यह भी होता है कि नागरिक अधिकारों के साथ कैसा सलूक किया जाता है।

read also: https://gshindi.com/category/rstv/desh-deshantar-ndtv-ban

reference : http://www.thehindu.com/opinion/op-ed/media-censorship-when-the-screen-goes-blank/article9312321.ece 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download