#Satyagraha
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर संवेदनशीलता बढ़ाने की तमाम कोशिशों के बावजूद राजनीतिक दल ऐसे मामलों का सामना कर रहे लोगों को टिकट देने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
- ADR मुताबिक इस समय देश में 51 सांसद और विधायक ऐसे हैं, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के घोषित मामले हैं.
- इनमें शामिल 48 विधायकों और तीन सांसदों पर शील भंग, अपहरण, बलात्कार, महिला को विवाह के लिए मजबूर करना, महिला के साथ क्रूरता, वेश्यावृत्ति के लिए नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त और अश्लील इशारा करने जैसे आरोप हैं.
- एडीआर के मुताबिक बीते पांच साल में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले वाले 334 लोगों को राजनीतिक दलों ने अलग-अलग चुनावों में टिकट दिया था. इनमें से 40 लोग लोकसभा या राज्यसभा के चुनाव में, जबकि 294 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी थे