- भारतीय संसद में पुरुषों की संख्या की बराबरी करने में महिलाओं को अगले 50 साल तक इंतजार करना होगा.
- अंतर-संसदीय संघ और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) वूमेन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में महिला सांसदों की संख्या के लिहाज से दुनिया में भारत का स्थान 148वां है.
- फिलहाल संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में महिला सांसदों की संख्या केवल 27 यानी 11 फीसदी है. लोकसभा में यह आंकड़ा 64 (11.8 फीसदी) है
- वैश्विक स्तर पर देखें तो सबसे ज्यादा महिला सांसदों की संख्या अफ्रीकी देश रवांडा में है. यहां के संसद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पुरुषों से भी ज्यादा है.
- रवांडा की संसद के कुल 80 सांसदों में 49 (61 फीसदी) महिलाएं हैं.
- पड़ोसी देशों नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भी महिला सांसदों की हिस्सेदारी भारत की तुलना में ज्यादा है.