- जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयासों में हाल में अचानक वृद्धि हुई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ पर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें बताया गया है कि कश्मीर में घुसपैठ की घटना में दस गुना बढ़ोतरी हुई है।
- इस साल घुसपैठ की अब तक 54 घटनाएं सामने आईं हैं। इस साल 26 आतंकी वापस पीओके भाग गए और दस आतंकी मारे गए हैं। इस अवधि में घाटी में 40 आतंकियों की भर्ती हुई है।
- सरकार की ओर से बीते दिनों बताया गया था कि जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयासों में हाल ही में अचानक से इजाफा हुआ है। गृह राज्य मंत्री हंसराम गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में कहा था कि इस साल जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादियों के तरफ से घुसपैठ के प्रयास बढ़े हैं।
- इस साल 30 जून तक आतंकियों ने सीमा पर से घुसपैठ के 90 प्रयास किए जिनमें 10 आतंकी मारे गए और 26 को पीछे खदेड़ दिया गया। इस अवधि में घुसपैठ के 54 मामले हुए थे।
- वर्ष 2014 में इसी अवधि में सीमा पर से घुसपैठ के 47 प्रयास किए जिनमें 5 आतंकी मारे गए और 32 को पीछे खदेड़ दिया गया। इस अवधि में घुसपैठ के 10 मामले हुए थे। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के साथ मिल कर सीमा पार से घुसपैठ रोकने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।