नैटग्रिड के कार्यवाहक प्रमुख वरिष्ठ आईएएस राजीव अरोड़ा का तबादला किया गया
क्या है नैटग्रिड
- नैशनल इंटेलीजेंस ग्रिड (नैटग्रिड) गृह मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना है
- नैटग्रिड के तहत एक दर्जन से ज्यादा एजेंसियों से एक ही प्वाइंट पर डाटा इकत्रित किया जाना है ।
- नैटग्रिड 21 स्रोतों से हासिल हुए बड़े डाटा का विश्लेषण करेगा। यह किसी संदिग्ध व्यक्ति या संस्था से जुड़ा हो सकता है। इस डाटा को आमतौर पर डिजिटल सिग्नेचर भी कहा जाता है। इसमें ई-मेल, फोन कॉल्स, चैट, बैंकिंग ट्रांजेक्शन, एयरपोर्ट या रेलवे के सर्वरों में दर्ज यात्रा ब्यौरे समेत कई अन्य जानकारियां शामिल होती हैं।
- इसके अलावा खुफिया और जांच एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारियां भी शामिल होंगी।
- ग्रिड का मकसद मुंबई हमले जैसी घटनाओं को रोकना और डेविड हेडली सरीखे आतंकियों को वक्त रहते पकडऩा है।