पाकिस्तान से 2000 रुपये के नकली नोटों को बांग्लादेश के जरिए भारत में लाकर खपाया जा रहा है | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कई लोगों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. बीते बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 26 साल के अजीजुर रहमान से 2000 रुपये के 40 नकली नोट बरामद किए गए थे |
एक 2000 रुपये के जाली नोट के बदले तस्करों को 400-600 रुपये देने पड़ते हैं. यह रकम नकली नोट की गुणवत्ता पर निर्भर करती है. जांचकर्ताओं और विश्लेषकों ने पाया है कि तस्करों ने नकली नोट में 2000 रु के नए नोट में मौजूद 17 सुरक्षा मानकों में से 11 की कॉपी करने में सफलता हासिल कर ली है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में इन नोटों को खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से छापा जा रहा है.