In news:
सरकार ने घुसपैठ रोकने के लिए जम्मू में पाकिस्तान सीमा पर दीवार बनाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया है
Alternatives:
- सरकार ने इसकी जगह पर ‘स्मार्ट फेंस’ जैसे तकनीकी उपायों पर ध्यान देने का फैसला किया है. इसमें सीसीटीवी कैमरों, रात में देखने में सक्षम उपकरण, रडार, भूमिगत सेंसर और लेजर बैरियर जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.
- इन्हीं तकनीकी उपायों के साथ गृह मंत्रालय अब कॉप्रेहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) नामक एक व्यवस्था पर काम कर रहा है.
Reason:
- ‘नियंत्रण रेखा के विपरीत जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर न केवल आबादी की अधिकता है बल्कि जमीन भी उपजाऊ और खेती योग्य है. ज्यादातर लोग अपनी जमीनें छोड़ना नहीं चाहते. ऐसे में दीवार बनाने के लिए मुश्किल से 25 फीसदी जमीन का ही अधिग्रहण संभव है.’
- यूपीए सरकार ने 2013 में हीरानगर और सांबा सेक्टर में आतंकी हमले के बाद जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 179 किमी दीवार बनाने का प्रस्ताव रखा था. पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय सेना ने इसका विरोध किया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को 2015 में लिखे पत्र में पाकिस्तान ने भारत पर नियंत्रण रेखा को अंतरराष्ट्रीय सीमा में बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. वहीं भारतीय सेना का कहना था कि इससे उसके अभियानों में बाधा आएगी.