इंटरपोल क्या है और ये किस किस प्रकार के नोटिस जारी करता है

- इंटरपोल नोटिस सूचना के आदान-प्रदान की पद्धति है। इसके तहत कोई सदस्‍य देश अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सहयोग या सचेत करने का आवेदन करता है। 
- नेशनल सेंट्रल ब्‍यूरो के आग्रह पर इंटरपोल का जनरल सेक्रेट्रिएट नोटिस जारी करता है। इसके बाद आधिकृत संस्‍थाएं इस सूचना को संगठन की आधिकारिक भाषाओं अरबी, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्‍पेनिश में प्रकाशित करता है।

★मुख्यालय : लियोन, फ्रांस

=> इंटरपोल किस किस प्रकार के नोटिस जारी करता है :-
- इंटरपोल आठ प्रकार के नोटिस जारी करता है, जो अपने रंगों से पहचाने जाते हैं। 
- ये रंग हैं लाल, नीला, हल्‍का नीला, हरा, पीला, काला, नारंगी और बैंगनी।

1. लाल नोटिस आमतौर पर किसी अपराधी की गिरफ्तारी और उसके प्रत्‍यपर्ण के लिए होता है। interpole
2. नीला नोटिस किसी व्यक्ति के बारे में अतिरिक्त सूचना देने या पाने के लिए जारी किया जाता है।
3. हरा नोटिस ऐसे व्यक्तियों के बारे में चेतावनी जो अपराध कर चुके हैं, और जिनके बारे में आशंका है कि वे दूसरे देश में जाकर भी अपराध कर सकते हैं।
4. पीला नोटिस गुमशुदा (आमतौर पर नाबालिगों) के बारे में सूचनाएं देने के लिए प्रकाशित किया जाता है। 
5. काला नोटिस किसी लाश की शिनाख्त न होने पर जारी होता है। 
6. इसी तरह नारंगी बमों, पार्सल बमों आदि की सूचना देने के लिए जारी होता है।
7. बैंगनी रंग का नोटिस अपराध के तरीके, वस्‍तुएं, डिवाइस और अपराधियों द्वारा बचने के लिए उपयोग किए गए तरीकों के इस्‍तेमाल के लिए जारी किया जाता है।
★ इसके अलावा इंटरपोल-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद नोटिस उन व्‍यक्‍तियों और संस्थाओं को लेकर जारी होता है, जिन पर सुरक्षा परिषद पाबंदियां लगाती हैं

 

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download