#Satyagrah
पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला वहां मौज़ूद गंभीर सुरक्षा की खामियों वज़ह से संभव हो पाया था
- इस हमले के बाद गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. पिछले साल दो जनवरी को हुए इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे. छह हमलावर आतंकियों ने एयरबेस के एक हिस्से को पांच दिन तक बंधक सा बनाकर रखा था
- र एयर वाइस मार्शल अमित देव ने यह जांच कर रहे हैं. अभी इसकी अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है. लेकिन जांच के शुरुआती निष्कर्षों में ही कई चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं. इनमें एयरबेस के तत्कालीन कमांडर जेएस धामून को लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार बताया गया है.
- वैसे धामून अपने आप ही समय से पहले रिटायरमेंट (प्री-मैच्योर रिटारमेंट) ले चुके हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है आतंकी हमले से निपटने में भी एयरबेस के ज़िम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही बरती. इससे स्थिति और बिगड़ गई.