पठानकोट एयरबेस की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर ख़ामियां थीं : जांच रिपोर्ट

#Satyagrah

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला वहां मौज़ूद गंभीर सुरक्षा  की  खामियों वज़ह से संभव हो पाया था

  • इस हमले के बाद गठित की गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. पिछले साल दो जनवरी को हुए इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे. छह हमलावर आतंकियों ने एयरबेस के एक हिस्से को पांच दिन तक बंधक सा बनाकर रखा था
  • र एयर वाइस मार्शल अमित देव ने यह जांच कर रहे हैं. अभी इसकी अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है. लेकिन जांच के शुरुआती निष्कर्षों में ही कई चिंताजनक तथ्य सामने आए हैं. इनमें एयरबेस के तत्कालीन कमांडर जेएस धामून को लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार बताया गया है.
  •  वैसे धामून अपने आप ही समय से पहले रिटायरमेंट (प्री-मैच्योर रिटारमेंट) ले चुके हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है आतंकी हमले से निपटने में भी एयरबेस के ज़िम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही बरती. इससे स्थिति और बिगड़ गई.

इसमें बताया गया है कि एयरबेस पर हमले की ख़ुफिया सूचना पहले से थी. लेकिन उससे निपटने के लिए कोई विस्तृत योजना नहीं बनाई गई. एयरबेस की सुरक्षा के लिए स्थापित संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का भी पालन नहीं किया गया. सुरक्षा चौकियां का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा था. फ्लड लाइटें और निगरानी के लिए लगाए गए दूसरे उपकरण भी अच्छी तरह काम नहीं कर रहे थे. भारतीय वायु सेना की गरुड़ कमांडो फोर्स के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ऐसे आतंकी हमलों से निपटने के लिए अभी तैयार नहीं है

Download this article as PDF by sharing it

Thanks for sharing, PDF file ready to download now

Sorry, in order to download PDF, you need to share it

Share Download