In news:
गृहमंत्री ने नक्सली समस्या से निपटने के लिए एकीकृत कमान के गठन की बात कही है. इसके लिए उन्होंने इससे प्रभावित सभी राज्यों को एक साथ आकर साझा रणनीति अपनाने की अपील की है
गृहमंत्री ने इस चुनौती से निपटने के लिए आठ सूत्रीय ‘समाधान (SAMADHAN)’ सूत्र का प्रस्ताव रखा है. यहां समाधान का मतलब है-
Ø कुशल नेतृत्व (स्मार्ट लीडरशिप)
Ø आक्रामक रणनीति (एग्रेसिव स्ट्रेटजी)
Ø प्रोत्साहन और प्रशिक्षण (मोटीवेशन एंड ट्रेनिंग)
Ø कारगर खुफिया तंत्र (एक्शनेबल इंटेलीजेंस)
Ø कार्ययोजना के मानक (डेशबोर्ड बेस्ड की परफॉर्मेंस इंडिकेटर)
Ø प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल (हार्नेसिंग टेक्नॉलॉजी)
Ø प्रत्येक रणनीति की कार्ययोजना (एक्शन प्लान फॉर थियेटर) और
नक्सलियों की फंडिंग बंद करना (नो एक्सेस टू फाइनेंसिंग) शामिल है