- उरी, जम्मू कश्मीर के बारामूला ज़िले का एक कस्बा है, जो तीन तरफ से लाइन ऑफ कंट्रोल से घिरा हुआ है।
- उरी में तीन तरफ पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर यानी POK है। उरी से PoK का एक बॉर्डर तो मात्र 6 किलोमीटर दूर है और वहां घुसपैठ की आशंकाएं सबसे ज्यादा हैं।
- इसीलिए कश्मीर में उरी का सामरिक महत्व सबसे ज्यादा है। कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करने में उरी में सेना का ये कैंप एक ढाल की तरह काम करता है।
- इसीलिए यहां पर भारतीय सेना का थल सेना के ब्रिगेड का हेडक्वार्टर भी है, यहां पर 12 से 13 हज़ार जवान मौजूद रहते हैं।
- उरी ही वो जगह जहां से पूरी LoC पर जवान और उनके लिए सामान की सप्लाई होती है।
- 947 में कश्मीर में भारतीय सेना की तैनाती से लेकर अब तक उरी सामरिक तौर पर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है।
- नेशनल हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन का एक प्रोजेक्ट भी यहां बना हुआ है। इस प्रोजेक्ट का ज्यादातर हिस्सा ज़मीन के नीचे बना हुआ है ताकि युद्ध की स्थिति में इस हाइड्रो प्रोजेक्ट को कोई नुकसान न हो।
- यहां से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुज़फ्फराबाद की दूरी 70 किलोमीटर है।
- पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार का महत्वपूर्ण ज़रिया माना जाने वाला अमन सेतु भी उरी सेक्टर में ही है।
उरी की इसी भौगोलिक परिस्थिति का फायदा आतंकवादियों ने उठाया और भारतीय सीमा में घुसपैठ करके उन्होंने आर्मी के इन्फैंट्री ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया।
PoK में आतंकवादी कैंप
- आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर इस आतंकी हमले का इल्ज़ाम है और जैश-ए-मोहम्मद PoK में बहुत सारे Terror Camps चला रहा है।
- जैश-ए-मोहम्मद ने ना सिर्फ उरी में आतंकवादी हमले को अंजाम दिया है बल्कि पठानकोट एयरबेस और देश की संसद पर हुए आतंकवादी हमलों में भी जैश-ए-मोहम्मद का ही हाथ था।
- अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक PoK में Terror Camps की संख्या 50 से 160 के बीच हो सकती है। ये Terror Camps PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद से लेकर लाहौर तक फैले हैं।
- हर Terror Camp में 40 से 50 आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है और 30 से 35 दिन की Training के बाद इन आतंकवादियों को Loc के पास Launch Pads पर भेज दिया जाता है।इन Launch Pads से आतंकवादी भारत में दाखिल होते हैं और हमलों को अंजाम देते हैं।
- Pok में जिन इलाकों में ज्यादातर Terror Camps चलाए जाते हैं वो हैं अब्दुल्लाह बिन मसूद, शवाई नाल्लाह, गढ़ी दुपट्टा, दुध-नियाल, और शम्स उल हक।
- इसके अलावा पाकिस्तान के लाहौर, गुजरांवाला, मंगला, मनसेहरा, north west frontier province और भीमबर जैसे इलाको में अलग अलग Terror Camps में आतंकवादियों को भारत के खिलाफ हमले के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
- और फिर ये आतंकवादी Loc से सटे इलाकों से भारत में घुसने की कोशिश करते हैं और कई बार कामयाब भी हो जाते हैं। जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।
What option open to India
★इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ रोष है और अब सरकार पर भी पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का दबाव बन रहा है। भारतीय सेना की तरफ से भी ये कहा गया है कि सही जगह और सही वक्त पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा, लेकिन सवाल है कि वो सही वक्त कब आएगा?
- उरी में सेना के जवानों पर हुए हमले के बाद कहा जा रहा है कि भारत को PoK यानी Pak Occupied Kashmir में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले करने चाहिए।
- उरी में आतंकी हमले के बाद LOC के आसपास बड़े स्तर पर भारतीय सेना ऑपरेशन चला सकती है। सेना के कैंप और ठिकानों की सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा।
- इसके अलावा जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भरोसे में लेकर कश्मीर में सेना को कार्रवाई की और छूट दी जाएगी।
- भारत ने पाकिस्तान को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी घेरने की तैयारी कर ली है।
- पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कराने की कोशिश की जाएगी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी UN में ये मुद्दा उठा सकती हैं।