This can be used as example in Paper I or Paper III
- sierra leone में भूस्खलन की एक घटना में 300 से भी ज्यादा लोगों की मौत की खबर है.
- ये हादसा इस अफ्रीकी देश की राजधानी फ्री टाउन के बाहरी इलाके में हुआ. इसकी वजह भारी बारिश बताई जा रही है.
- sierra leone के उप राष्ट्रपति के विक्टर फो के मुताबिक मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि बहुत से लोग मलबे में दबे हैं. प्रभावित इलाके में सेना की मदद से राहत अभियान चलाया जा रहा है.
- निचले इलाकों में अतिक्रमण के चलते सियेरा लियोन में बारिश होने पर अक्सर बाढ़ की स्थिति गंभीर हो जाती है. 2015 में भी राजधानी में आई बाढ़ के चलते यहां 15 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों बेघर हो गए थे