अमरीका और जापान के साथ चलाए जा रहे एक संयुक्त अभियान के दौरान बंगाल की खाड़ी में प्राकृतिक गैस हाइड्रेट का विशाल भंडाल मिला है। यह बात इस बड़ी खोज में मदद करने वाली एक शीर्ष अमरीकी एजेंसी ने कही।
★यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) एनर्जी रिसोर्सेज ने कहा - बंगाल की खाड़ी जैसी खोज से गैस हाइड्रेट की वैश्विक ऊर्जा संसाधन क्षमता का फायदा उठाने और सुरक्षित तरीके से उनके उत्पादन के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी को परिभाषित करने में मदद मिलेगी।
★यूएसजीएस ने कहा कि यह खोज दुनिया में अब तक सबसे व्यापक गैस उद्यम का नतीजा है, जिसमें भारत, जापान और अमरीका के वैज्ञानिक शामिल हैं। यूएसजीएस ने कहा कि वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रौद्योगिकियों के लिए भारत के अपतटीय इलाके में गैस भंडार की विशिष्टताओं का पता लगाया।
★ इस अनुसंधान का नाम इंडियन नैशनल गैस हाइड्रेट प्रोग्राम एक्सपेडिशन-02 था। यह हिंद महासागर में गैस हाइड्रेट भंडार का पता लगाने का दूसरा संयुक्त प्रयास था।
- यह भंडार बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली कृष्ण-गोदावरी बेसिन के रेत वाले क्षेत्र में मिला है। मौजूदा तकनीक रेत में पाए जाने वाले गैस हाइड्रेट से प्राकृतिक गैस निकलने के अनुकूल है। उम्मीद है कि इससे प्राकृतिक गैस को निकालना आसान होगा।
★बंगाल की खाड़ी जैसी खोज से गैस हाइड्रेट की वैश्विक ऊर्जा संसाधन क्षमता का लाभ उठाने और सुरक्षित तरीके से उनके उत्पादन के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी को परिभाषित करने में मदद मिलेगी।’
★यह खोज विश्व की अब तक के सबसे बड़े गैस हाइड्रेट फील्ड उद्यम का नतीजा है, जिसे भारत, जापान और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने अंजाम दिया। इस अनुसंधान का नाम इंडियन नेशनल गैस हाइड्रेट प्रोग्राम एक्सपेडिशन 02 था।
- हिंद महासागर में गैस हाइड्रेट की संभावनाओं के लिए यह दूसरा संयुक्त अन्वेषण है।
क्या है गैस हाइड्रेट
- गैस हाइड्रेट्स मीथेन और पानी का क्रिस्टलीय रुप हैं, और वे बाहरी महाद्वीपीय मार्जिन के उथले तलछटों में मौजूद हैं।
- इनकी परिकल्पना भविष्य के लिए एक व्यवहार्य प्रमुख ऊर्जा संसाधन के रूप में की गई है।
- इस प्रकार, भूभौतिकीय तरीकों से भारतीय महाद्वीपीय मार्जिन के साथ-साथ संसाधन क्षमता का मूल्यांकन सहित गैस हाइड्रेट्स का सीमांकन भारत के लिए ऊर्जा की भारी मांग को पूरा करने हेतु बहुत महत्वपूर्ण है।
- अपनी प्रचुर मात्रा संसाधन क्षमता के साथ गैस हाइड्रेट्स एक संभावित ईंधन संसाधन के रूप में उभर रहे हैं।
- गैस हाइड्रेट्स के दोहन के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करके देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है। गैस हाइड्रेट अन्वेषण, पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित इन गैस हाइड्रेट्स से गैस की प्राप्ति के लिए उपकरणों का विकास करना मौजूदा समय की जरूरत है।