★लेटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील में पिछले सालभर से चल रहे संघर्ष के बाद राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ को उनके पद से हटा दिया गया।
★उनकी जगह माइकल टेमर को नया राष्ट्रपति बनाया गया है।
♂कारण:- आम बजट में गड़बड़ी के आरोपों के बाद डिल्मा को पद से हटाने के लिए सीनेट में महाभियोग प्रस्ताव लाया गया था।
★डिल्मा के हटने के साथ ही उनके उप राष्ट्रपति रहे और अब धुर सियासी विरोधी 75 वर्षीय मिचेल टेमर को ब्राजील के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई।
★टेमर दक्षिणपंथी राजनेता हैं और रोसेफ ने उन पर महाभियोग के जरिये सत्ता हथियाने की कोशिशों का आरोप लगाया था। शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर टेमर, चीन में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे।
=>ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति थीं डिल्मा राउसेफ
★वैसे राउसेफ का जाना व्यापक रूप से संभावित लग रहा है लेकिन यह फैसला एक बड़े राजनीतिक संघर्ष में एक अहम अध्याय माना जा रहा है और इसकी समाप्ति अभी दूर लग रही है। राउसेफ ब्राजील की पहली महिला राष्ट्रपति थीं ।
★उन पर संघीय बजट के अपने प्रबंधन में वित्तीय कानूनों का तोड़ने का आरोप है। इस सुनवाई की अध्यक्षता करने वाले मुख्य न्यायाधीश रिकार्डो लेवांडोव्सकी ने कहा, 'सीनेट ने पाया कि ब्राजील के संघीय गणतंत्र की राष्ट्रपति डिल्मा वाना राउसेफ ने वित्तीय कानूनों का उल्लंघन कर अपराध किया है।
=>13 साल लंबे वामपंथी शासन का अंत
♂महाभियोग प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में राउसेफ को हटाने के पक्ष में 81 सीनेटरों ने वोट किये थे जबकि उनके पक्ष में सिर्फ 61 वोट पड़े थे। जरूरी दो-तिहाई बहुमत से उनके खिलाफ मतदान होने के साथ ही वह तात्कालिक रूप से इस पद के लिए अयोग्य घोषित हो गईं। उनके हटने के साथ ही ब्राजील में 13 साल लंबे वामपंथी शासन का अंत हो गया