- चीन नेअर्थ आब्जर्वेशन’ के लिए अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा है ताकि चीन की रेशम मार्ग महापरियोजना को डिजीटल मदद मुहैया कराई जा सके।
- ‘‘अर्थ आब्जव्रेशन फॉर वन बेल्ट एंड वन रोड’ पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘‘डिजिटल रेशम मार्ग’ का प्रस्ताव रखा गया। इस समारोह में अर्थ आब्जव्रेशन से जुड़े 300 से अधिक विद्वानों एवं रेशम मार्ग के पास के 40 से अधिक देशों एवं इलाकों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। समारोह में यूनेस्को जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी भाग लिया।
अंतरिक्ष आधारित अर्थ आब्जव्रेशन तकनीक से रेशम मार्ग के बारे में लोगों में तेजी से, वृहद और अधिक सटीक तरीके से समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।
- डिजिटल रेशम मार्ग’ कार्यक्रम मार्ग संबंधी पहलों के लिए सांख्यिकी एवं पर्यावरणीय सूचना मुहैया कराएगा और निर्णय लेने में सहायता करेगा।
- अर्थ आब्जव्रेशन तकनीक का इस्तेमाल रेशम मार्ग के सटे देशों में प्राकृतिक संसाधनों संबंधी अनुसंधान को प्रोत्साहित करने में किया जा सकता है जिससे द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सहयोग बढ़ेगा।
- डिजिटल रेशम मार्ग’ कार्यक्रम वैज्ञानिक, मुक्त एवं सहयोगात्मक होगा और इसमें भाग लेने के लिए अधिक देशों, संगठनों और विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा।